राजस्थान की मार्बल नगरी और मिनी मालदीव जैसे कई सारे नामो से विख्यात किशनगढ़ राजस्थान राज्य के अजमेर जिले की सीमाओं के भीतर बसा हुआ, एक बेहतरीन जगह है। जो घूमने फिरने और फोटोग्राफी वीडियोग्राफी आदि के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। आज के इस लेख में हम जानने किशनगढ़ में घूमने की जगह और किशनगढ़ भ्रमण करने की सम्पूर्ण जानकारी।
किशनगढ़ अजमेर जिले में बसा हुआ एक नगर है, जो अपनी अद्भुत पर्यटक स्थलों के लिए भारत भर के पर्यटकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है। इसमें किशनगढ़ का डंपिंग यार्ड और फूल महल पैलेस जैसे शानदार पर्यटक स्थल मौजूद है, तो चलिए जानते है, इनके बारे में विस्तार से।
किशनगढ़ में घूमने की जगह - Kishangarh Tourist Place Hindi
- सुख सागर - Sukh Sagar in Hindi
- नवग्रह मंदिर - Navgrah Temple in Hindi
- फूलमहल पैलेस - Fulmahal palace in Hindi
- खोड़ा गणेश जी मंदिर - Khoda Ganesh Temple in Hindi
- डंपिंग यार्ड - Dumping Yard in Hindi
- गुंडोलाव झील - Gundolav lake in Hindi
- रूपनगढ़ का किला - Rupangadh Fort in hindi
1 सुख सागर - Sukh Sagar in Hindi
यह स्थान गुंडोवाल झील के निजादिक जगह पर मौजूद है। जहा पर प्रकृति प्रेमी पर्यटकों की चहल पहल देखी जा सकती है।
प्रकृति और शांत वातावरण की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं आंकी जाती है। जहा पर बैठ कर आप पक्षियों की देख सकते है।
कुलमिलाकर यह जगह पर्यटक के भ्रमण करने के लिए एक आदर्श जगह है।
2 नवग्रह मंदिर - Navgrah Temple in Hindi
यह मंदिर अपनी एक विशेष मंदिर है, जो की आपको नाम से ही पता चल गया होगा। इस मंदिर किसी देवता अथवा देवी की बल्कि नौ ग्रहों की पूजा होती है।
इस मंदिर केस गर्भ गृह में नौ ग्रहों की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। वही बात करें मंदिर के आस पास के वातावरण की इस मंदिर में एक सुंदर बगीचा भी बना हुआ है। जहा पर भक्तगण विश्राम कर सकते है।
3 फूलमहल पैलेस - Fulmahal palace in Hindi
फूल महल पैलेस किशनगढ़ का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। जो की एक शाही महल है। जो अपनी अद्भुत वास्तुकला पर्यटकों को विचार करने पर मजबूर कर देता है।
गुंदोवाल झील के किनारे पर बनाया गया यह महल अपनी सुंदरता के कारण किशनगढ़ आने वाले वाले पर्यटकों के लिए घूमने स्थानों में एक विशेष स्थान रखता है।
4 खोड़ा गणेश जी मंदिर - Khoda Ganesh Temple in Hindi
यह मंदिर एक हिंदू मंदिर है, जो भगवान गणेश को समर्पित है। इस मंदिर को किशनगढ़ के सबसे प्रमुख मंदिरों में दर्जा प्राप्त है।
यह मंदिर एक प्रभावशाली मंदिर है। जहा पर भक्तगण पूरी श्रद्धा से अपनी मनोकामना भगवान गणेश के सामने प्रकट करते है। आप भी इस मंदिर में भ्रमण करने जा सकते है, और अपनी मनोकामना भगवान गणेश से मांग सकते है।
5 डंपिंग यार्ड - Dumping Yard in Hindi
किशनगढ़ में वैसे तो कई सारे पर्यटन स्थल है लेकिन डंपिंग यार्ड की बात अलग है। यह स्थल किशनगढ़ की शान है। इस जगह पर हर रोज हजारों पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।
डंपिंग यार्ड किशनगढ़ से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित वह जगह है जहा पर संगमरमर और ग्रेनाइट को काटने पर जो पाउडर निकलता है, उसी पाउडर को डाल दिया जाता।
पाउडर के डालने से यहां पर मोटे तौर पर पाउडर की लेयर तथा कई कई जगहों पर पहाड़ जैसी संरचना बन गई है।
जो देखने में हुबहू स्विजरलैंड के वादियों जैसा दिखता है।
6 गुंडोलाव झील - Gundolav lake in Hindi
यह झील किशनगढ़ में पर्यटकों के लिए एक शांत और सुगम वातावरण पेश करती है। वैसे तो यहां कई सारे पर्यटक घूमने आते पर विशेष कर प्रकृति प्रेमी यहां पर ज्यादा देखे जाते है।
आप इस झील के किनारे पर समय शांत की साथ बिता सकते है। साथ ही आपको बता दे की इस झील नौका विहार (Boating) भी जाती है।
7 रूपनगढ़ का किला - Rupangadh Fort in hindi
रूपनगढ़ का किला या फिर कहे की किशनगढ़ का किला किशनगढ़ की एक ऐतिहासिक धरोहर है। जो अपनी इतिहास के कई पन्नो को समेटे हुए है।
खैर बात करें किले तो यह किला 16 शताब्दी में बना हुआ, एक मुगल और राजपूती वास्तुकला का मिश्रण है। जो पर्यटकों को खासा प्रभावित करता है।
हालांकि आपको बता दे की पिछले कुछ समय से इस किले में आम लोगो का आने जाने पर प्रतिबंध है।
किशनगढ़ घूमने का सही समय - Best time to visit Kishangarh in Hindi
राजस्थान के स्कॉटलैंड के नाम से मशहूर किशनगढ़ में घूमने के लिए आप सर्दियों के समय का चयन कर सकते है। क्योंकि सर्दियों के समय में यहां की खूबसूरती अपनी और भी मजेदार हो जाती है।
वही आप चाहे तो मानसून में भी किशनगढ़ घूमने का प्लान बना सकते है। लेकिन हमारी राय है, को आप गर्मियों के समय में किशनगढ़ घूमने न जाए, क्योंकि इस समय गर्मी बहुत ज्यादा होती है, जिससे आप इस शहर को अच्छी तरह से एक्सप्लोर नही पाओगे।
किशनगढ़ घूमने का खर्चा - Cost of visiting Kishangarh in Hindi
दोस्तो अगर आप किशनगढ़ घूमने के खर्च के बारे में जानना चाहते है, तो है आपको बता दे की इस शहर में घूमने के लिए आपको करीब 5 से 6 हजार रुपए का खर्च उठाना पड़ सकता है।
वैसे यह एक अनुमानित खर्च है, जिसमे जाना, खाना और ठहरना आदि शामिल है।
किशनगढ़ का लोकल खान पान - Kishangarh's local food in Hindi
वैसे तो किशनगढ़ में जगह - जगह पर स्ट्रीट फूड के कॉर्नर लगे जहा पर आपको तरह तरह के स्ट्रीट फूड खाने के लिए मिल जायेंगे।
लेकिन बात करें किशनगढ़ में सबसे ज्यादा खाए जाने लोकल फूड की तो इसमें यहां के कचौरी और सामोसो का नाम आता है, जो यहां के लोग अक्सर खाते नजर आजाएंगे।
किशनगढ़ में कहा रुके - Where to stay in Kishangarh in Hindi
दोस्तो, किशनगढ़ चूंकि एक खास नगर है, जहा पर हर रोज कई सारे पर्यटक आते है, जिसकी वजह से यहां पर कई सारे होटल्स और रेस्टोरेंट मौजूद है। जहा पर आप ठहर सकते है। बता दे की किशनगढ़ में अलग अलग शैली के भी होटल्स मौजूद है।
किशनगढ़ कैसे पहुंचे - Kishangarh kaise jaye
रेल मार्ग से - रेल की सहायता से किशनगढ़ जाने के लिए आप अजमेर के लिए ट्रेन पकड़ सकते है। अजमेर किशनगढ़ के नजदीकी इलाके में स्थित एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है।
अजमेर रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी या फिर बस से किशनगढ़ जाने के बारे में विचार कर सकते है।
सड़क मार्ग - सड़क मार्ग से किशनगढ़ जाने के लिए आपके पास 2 विकल्प है, पहला बस दूसरा अपना खुद का निजी वाहन।
अगर आप अपने निजी वाहन से किशनगढ़ जाना चाहते है, तो भी जा सकते है और बस की सहायता से जाना चाहते है, तो आप राजस्थान रोडवेज बस की मदद से किशनगढ़ की यात्रा कर सकते है।
हवाई मार्ग - बात करें फ्लाइट से किशनगढ़ जाने की तो किशनगढ़ में अजमेर जिले का हवाई अड्डा मौजूद है।
हालांकि हो सकता है, की आपके शहर या एयरपोर्ट से किशनगढ़ के लिए फ्लाइट न मिले ऐसी स्थिति में आप जयपुर या फिर जोधपुर आ सकते है। वहा से आगे टैक्सी अथवा बस से किशनगढ़ जा सकते है।