बीर बिलिंग भारत के बेहतरीन और आकर्षक राज्य हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले मे स्थित है, जिसे भारत की पैराग्लाइडिंग की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। बीर बिलिंग एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक शानदार जगह है, जहा पर आप पैराग्लाइडिंग के साथ साथ बांजि जंपिंग के भी मजे ले सकते है।
बीर बिलिन पैराग्लाइडिंग - Bir Biling Paragliding in hindi
बीर बिलिंग में घूमने की जगह - Place to visit in Bir biling in Hindi
1 बीर बिलिंग की करेरी झील - kareri jhil in hindi
करेरी झील बीर बिलिंग में स्थित सबसे साफ पानी की झील है। इस झील के आस पास का दृश्य बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और मनोरंजक है।
आप इस झील के आस पास खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ और हरियाली का गजब का दृश्य देख सकते है।
इस झील की खास बात यह है की आप इस झील के तल को भी साफ साफ देख सकते है। साथ अगर आप चाहे तो यहां पर मौजूद भगवान शिव के मंदिर में भी दर्शन करने का सकते है।
2 कांगड़ा का किला - Kangda ka kila in Hindi
अगर आप लगता है की बीर बिलिंग अपनी पैराग्लाइडिंग और खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए ही मशहूर है तो आप कही न कही गलत है।
जो की आपको इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकता है। यह किला हिमालय में स्थित सबसे बड़ा किला है, और यह किला अपने समय में सबसे सुरक्षित किलो में से एक था।
कहा जाता है की किसी समय में इस किले में बहुत ज्यादा मात्रा में धन को रखा गया था। जिसके कारण इस किले पर कई सारे आक्रमण भी किए गए थे।
3 ज्वालाजी मंदिर - Jvalaji mandir in Hindi
यदि आप भक्तिमय वातावरण बीर बिलिंग में देखना चाहते है, तो आप इस ज्वालाजी मंदिर में दर्शन करने जरूर जाए। इस मंदिर को ज्वालाजी, ज्वालामुखी आदि के से जाना जाता है।
इस मंदिर में 9 ज्वलाए हमेशा जलती रहती है। कहा जाता है की इस मंदिर में किसी भी देवी या देवता की कोई भी मूर्ति नहीं, बल्कि ज्वाला से जो अग्नि उत्पन होते है उसी को देवी के रूप में पूजा जाता है।
इस मंदिर में भक्तगण दूर दूर से अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है, आप भी एक बार इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाए। और सच्चे मन से आप भी अपनी मनोकामना देवी के समक्ष रख सकते है।
4 बीर बिलिंग में घूमने की जगह बंगेरु झरना - Bangeru Jharna
अगर आप कैंपिंग जैसी साहसिक और मनमोहक गतिविधि को पसंद करते है और इसके लिए एक आर्दश जगह तलाश रहे है तो मैं आपको बता दू की आप बीर बिलिंग के बंगेरू झरना के पास यह गतिविधि आजमा सकते है।
बंगेरु जलप्रपात बीर बिलिंग से मात्र 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका प्राकृति वातावरण बहुत ही मनोहक और मंत्रमुक्तं कर देने वाली है। आप यहां तक पहुंचने के लिए आप ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते है।
5 गुनेहरा झरना - Gunehra Jharna in Hindi
गुनेहरा झरना गुनिहार के पास में स्थित है। जिसके कारण इसका नाम गुनहेरा झरना है। यह बीर बिलिंग से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आपको बता दे की इस जलप्रपात का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही लुभावना है। इसके इसके आस पास का प्राकृतिक सौंदर्य और इस झरने से बहती नदी इस जगह को कैंपिंग और फोटोग्राफी के लिए एक आदर्श जगह बनाती है।
6 चोकलिंग मठ - Chokling Math in Hindi
अगर आप बीर बिलिंग में किसी शांत और ध्यान के लिए जगह खोज रहे है तो हमारी राय है की आप एक बार बीर बिलिंग के चोकलिंग मठ में अवश्य जाए।
इस मठ का निर्माण वर्ष 1960 के करीब हुआ था। जहा पर आज के समय में ध्यान के लिए 3 अलग अलग भागो में विभाजित बहुत ही खूबसूरत मठ है। जहा पर आपको अलग अलग रंगी के झंडे लहराते हुए नजर आ जायेंगे।
7 महादेव कालेश्वर मंदिर - Mahadev Kaleshwar mandir in Hindi
प्रागपुरा गांव के पास में स्थित यह शिव मंदिर काफी बीर बिलिंग का एक लोकप्रिय दर्शनीय स्थल है। जहा पर आप भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने जा सकते है।
यह मंदिर पर्यटक को सबसे अधिक अपने लिंगम की वजह से आकर्षित करता है। इस मंदिर में दर्शन करने के बाद आप इस मंदिर के आस पास के प्राकृतिक सौंदर्य का भी निहार सकते है। यह मंदिर भक्ति और प्रकृति का एक अद्भुत संगम है।
8 बीर बिलिंग में घूमने की जगह मैकलोडगंज - Bir Biling me ghumne ki jagah Mcleod ganj in hindi
मैकलोडगंज बीर बिलिंग के आस पास घूमने की प्रसिद्ध जगहों में से एक है। जहा पर आप कई बेहतरीन गतिविधियों को आजमा सकते है। आपको बता दे की मैकलोडगंज हिमाचल का एक हिल स्टेशन है।
छोटे लहासा के नाम से मशहूर मैकलोडगंज घूमने के लिए एक आदर्श जगह है। आपको बताते के चले की इसी जगह पर बोध धर्म के प्रसिद्ध दलाई लामा का जन्म हुआ था।
इसी कारण आपको यहां बुद्ध संस्कृति का प्रभाव भी देखने को मिल जायेगा। घूमने के लिए यह जगह बहुत ही शानदार है।
9 धोलाधार रेंज - Dholadhad Renj in Hindi
यदि आप ट्रेकिंग के शौकीन है तो आप इस जगह पर जरूर जाए। धोलाधर रेंज बीर बिलिंग के आस पास ट्रेकिंग करने की सबसे अच्छी जगह में से एक है। जहा पर आप ट्रेकिंग का मजा ले सकते है। खास बात यह की यह जगह यह जगह कांगड़ा किले की पास ही में हैं
10 हिरण पार्क संस्थान - Hiran Park in hindi sansthan
आप इस संस्थान में कई सारी बेहतरीन चीजों को देख सकते है। जिन्हे आप अपने। कैमरे में भी कैद कर सकते है। आप अगर बीर बिलिंग घूमने जा रहे तो एक बार डियर पार्क संस्थान तो जाना बनता है।
बीर बिलिंग का स्थानीय भोजन - Local food of Bir Biling in Hindi
बीर बिलिंग में आपको कई तरह की वैरायटी वाले भोजन खाने को मिल जायेंगे। चूंकि बीर बिलिंग में तिब्बती संस्कृति का ज्यादा प्रभाव है इसी कारण आपको यहां तिब्बती भोजन भी देखने को मिल जायेगा
बात करे बिलिंग में प्रसिद्ध स्थानीय भोजन की तो धाम यहाँ का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला भोजन है, वही इसके अलावा भी बीर बिलिंग में आप तिब्बती भोजन, मिट्ठा, सिद्दू आदि को भी आजमा सकते है। जो स्वाद में आपका पूरा पैसा वसूल होगा।
बीर बिलिंग में कहा रुके - Where stay in Bir Biling in Hindi
बीर बिलिंग में घूमने के लिए कई सारे पर्यटक आते जाते रहते है। यही वजह है की यहां पर्यटकों के रुकने के लिए कई सारी होटल्स मिल जायेगी जहा पर आप बीर बिलिंग में ठहर सकते है।
आपको बता दे की आप इन होटल्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही तरीको से बुक कर सकते है।
बीर बिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय - Bir Biling me ghumne ka sabse accha samay in Hindi
बीर बिलिंग एक ठंडी जगह है जहा पर आप घूमने का प्लान बना रहे है तो हमारी राय है की आप इस जगह आप मार्च से मई तक का प्लान बनाए।
लेकिन अगर आप बीर बिलिंग में होने वाले पैराग्लाइडिंग में भाग लेना या देखना चाहते है तो आप अक्टूबर से दिसंबर के मध्य के समय का चयन करना होगा। अगर आप इस समय bir-billing की यात्रा करते हैं तो अपने साथ कुछ गर्म कपड़े अवश्य रखें।
बीर बिलिंग कैसे पहुचे - Bir biling kaise jaye in hindi
सड़क मार्ग से -
बीर बिलिंग पहुचने का सबसे आसान तारिका सड़क मार्ग को माना जाता है। आप हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन बस और टैक्सी आदि से शिमला या धर्मशाला जाए उसके बाद आप आगे बीर बिलिंग के लिए टैक्सी लेकर या बस आदि से बीर बिलिंग तक पहुच सकते है।
रेल मार्ज से -
बीर बिलिंग मे कोई भी रेलवे स्टेशन , मौजूद नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन करीब बीर बिलिंग से 115 किलोमीटर दूर है, जो पठानकोट नाम से है।
आप अपने शहर से ट्रेन पकड़ कर पठानकोट आज जाए और वहा से बस और अन्य परिवहन कि मदद से बीर बिलिंग आ सकते है।
फ्लाइट से -
वही अगर आपका बजट अच्छा खास है और आप बीर बिलिंग हवाई जहाज की मदद से जाना चाहते है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीर बिलिंग क सबसे नजदीकी हवाई अड्डा गग्गल हवाई अड्डा है।
जो बीर बिलिंग से 71 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप हवाई अड्डे से केब बुक करके बीर बिलिंग के लिए अपनी आगे की यात्रा को जारी रख सकते है।
बीर बिलिंग फोटो गैलरी - Bir Biling photo
बीर बिलिंग में घुमनें से जुड़े QNA
Q बीर बिलिंग क्यू फ़ेम है ?
बीर बिलिंग आने पैराग्लाइडिंग के लिए जाना जाता है, और यहा पर आयोजित होने वाला पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिया पूरे विश्व भर मे प्रसिद्ध है।
Q पैराग्लाइडिंग से पहले क्या खाना चाहिए ?
अगर पैराग्लाइडिंग करना चाहते तो इसके पहले आप हल्का खाना खाए जिसे आपको पैराग्लाइडिंग करने मे आसानी हो।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग, बीर बिलिंग मे घूमने की जगह, बीर बिलिंग कब जाए आदि के बारे मे।
हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको हमार यह लेख इंफोरमेटिव लगा है, तो आप सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।