हरिद्वार में घूमने की जगह - घूमने का खर्चा सहित भ्रमण करने की पूरी जानकारी

हरिद्वार भारत का एक पवित्र और पुराणिक शहर है। जो उत्तराखंड राज्य में स्थित है। इस शहर को भारत के सात सबसे पवित्र शहरों में गिना जाता जाता है। हरिद्वार हर साल लाखों की संख्या में हिंदुओ की मेजबानी करता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे हरिद्वार में घूमने की जगह, और इस शहर में भ्रमण करने से जुड़ी चीजों के बारे में। 


आपको बता दे की भारत में लगने वाला वाला कुंभ का मेला भी हरिद्वार में हर 12 के बाद यहा पर आयोजित होता है। हरिद्वार को गंगाद्वार के नाम से भी जाना जाता है। जिसका करना है गंगा नदी पहली बार हरिद्वार पहाड़ियों से मैदान में प्रवेश करती है। 

हरिद्वार मे घूमने की जगह




    हरिद्वार मे घूमने की जगह  - tourist places to visit in haridwar in hindi 

    1. हर की पौड़ी - Har ki Pauri in hindi 
    2. भारत माता मंदिर - Bharat Mata mandir in hindi
    3. देवी मंदिर - Mansa Devi Temple in hindi
    4. चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य - Chilla Wildlife Sanctuary in hindi 
    5. शांति कुंज - Shanti Kunj in hindi 
    6. सप्त ऋषि आश्रम - Sapt Rishi Ashram in hindi
    7. चंडा देवी मंदिर - Chanda Devi Temple in hindi 
    8. स्वामी विवेकानंद उद्यान - Swami Vivekananda Garden in hindi 
    9. पतंजलि योगपीठ - Patanjali Yogpeeth in hindi 
    10. भीम गोदा कुंड - Bhim Goda Kund in hindi 
    11. दक्ष महादेव मंदिर - Daksh Mahadev Temple in hindi
    12. क्रिस्टल वर्ल्ड - Crystal World in hindi 
    13. पावन धाम - Pawan Dham in hindi


    1 हर की पौड़ी - Har ki Pauri in hindi 
    हरिद्वार मे घूमने की जगह



    हर की पौड़ी जिसे ब्रह्म कुंड के नाम से भी जाना जाता है। जो हरिद्वार की सबसे पवित्र जगहों में से के है। जहा पर हर 12 वर्ष के बाद में कुंभ का मेला भी आयोजित होता है। है की पौड़ी का निर्माण महान सम्राट विक्रमादित्य ने करवाया था।कहा जाता है इस जगह पर भगवान शिव और भगवान विष्णु जी प्रकट हुए थे। आपको बता दे की हर की पौड़ी पर गंगा आरती भी होती है जिसमे लोग बढ़चड़कर भाग लेते है। 


    2 भारत माता मंदिर  - Bharat Mata mandir in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    भारत माता मंदिर हरिद्वार में घूमने के लिए एक शानदार जगह है। यह मंदिर 8 मंजिला और करीब 180 फिट ऊंचा है। साथ ही यह मंदिर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियो को भी समर्पित है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान गवा दी थी। 


    3 देवी मंदिर -  Mansa Devi Temple in hindi

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित यह मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से है। जो मनसा देवी के घर के रूप में जाना जाता है। यह मंदिर पहाड़ियों पर स्थित है। तो आप यहां तक पहुंचने वाले ट्रेक का आनंद जरूर ले।

    इस मंदिर में एक धरना है की लोग अपनी लेकर आते है और इस मंदिर में स्थित एक पेड़ पर धागा बांधते है। जब उनकी मनोकामना पूरी जो जाति है। तब उन्हे यह धागा वापिस खोलना भी पड़ता है। 



    4 चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य - Chilla Wildlife Sanctuary in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    अगर आप हरिद्वार घूमने जा रहे है, तो मैं आपको बता दू की हरिद्वार में आप मंदिरों के साथ साथ एक खूबसूरत अभ्यारण में भी घूम सकते है। गंगा नदी के तट पर हरिद्वार से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह अभ्यारण बेहद आकर्षक अभ्यारण है। जिसमे कई इस अभ्यारण को 1977 में स्थापित किया गया था। इस अभ्यारण में कई प्रकार के पशु और पक्षियों की अनेकों प्रजातियां पाई जाती है। 


    5 शांति कुंज - Shanti Kunj in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    शांति कुंज हरिद्वार का प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र है। जहा पर आपको अध्यात्म सिखाया जाता है। और अध्यात्म के फायदे भी बताए जाते है। आपको बता दे की यहां पर आपको अध्यात्म सीखने के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा देने को जरूरत नहीं है। और इस कुंज की खासियत यह है कि आपको यहां पर ठहरने और खाने की सुविधा भी फ्री में उपलब्ध कराई जाती है।


    6 सप्त ऋषि आश्रम -  Sapt Rishi Ashram in hindi

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    यह आश्रम बहुत ही खूबसूरत आश्रम है, जहा पर आपको ऐसा लगा की गंगा नदी सात भागो में विभाजित हो चुकी है। लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नही होता है। इस सप्तऋषि आश्रम को सप्त सरोवर के नाम से भी जाना जाता है। बता दे की यह जगह पुराने समय में सप्त ऋषियों के आश्रम के रूप में जानी जाती थी। 


    7 चंडा देवी मंदिर - Chanda Devi Temple in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    चंडा देवी मंदिर हरिद्वार का एक प्रमुख मंदिर है। नील पर्वत की ऊंचाइयों में स्थित है। यहां पर अनेकों भक्त अपनी मन्नते लेकर आते है, और देवी को समर्पित करते है। कहा जाता है की जो भी भक्त सच्चे मन से यहां आत है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। आपको बता दे की इस मंदिर के आस पास का नजारा भी बहुत सुरमई है। तो इसका आनंद जरूर ले। 


    8 स्वामी विवेकानंद उद्यान - Swami Vivekananda Garden in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

     हर की पौड़ी से नजदीक में स्थित यह पार्क कुछ समय शांत से बिताने के लिए है। जहा पर काफी लोग आते है। आप भी इस पार्क में जाकर कुछ समय शांति के साथ बैठ सकते है। आपको बता दू की इस पार्क में आपको स्वामी विवेकानन्द और भगवान शंकर की मूर्तियां भी देखने को मिल जायेगी। 


    9 पतंजलि योगपीठ - Patanjali Yogpeeth in hindi 

    इस आश्रम में योग और आयुर्वेद पर सौध की जाति है। आपके भ्रमण करने लिए यह आश्रम एकदम सही जगह है। इसके अलावा आप से योग से जुड़ी कई सारी जानकारियां भी ले सकते है। यह आश्रम कनखल नामक जगह पर स्थित है। 


    10 भीम गोदा कुंड -  Bhim Goda Kund  in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    यह जगह हरिद्वार की काफी ऐतिहासिक जगह है। जिसका उल्लेख महाभारत काल का बताया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है की जब महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ तो भीम यहां पर तपस्या करने के लिए आए। उसी समय के दौरान उन्होंने अपनी गदा के प्रहार से इस कुंड का निर्माण किया था। 


    11 दक्ष महादेव मंदिर - Daksh Mahadev Temple in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    यह मंदिर भगवान को समर्पित है। जिसके बारे में कहा जाता है की जब पार्वती के पिता ने भगवान शिव का अपमान किया तो उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए था। 


    12 क्रिस्टल वर्ल्ड - Crystal World in hindi 

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    करीब 17-18 एकड़ में फैला यह वाटर पार्क हरिद्वार का सबसे लोकप्रिय वाटर पार्क है। जहा पर आप कई सारी रोमांचकारी गतिविधियों का आनंद ले सकते है। इस पार्क में सबसे अधिक भीड़भाड़ गर्मियों के महीनों में होती है। 


    13 पावन धाम - Pawan Dham in hindi

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

     

    पावन धाम हरिद्वार में स्थित एक मंदिर है, जिसमे कांच का उपयोग अधिक मात्रा में किया गया है। इस कांच आप एक ही मूर्ति को कई बार देख पाओगे। इसके अलावा इस मंदिर का वास्तुकला बेहद अद्भुत और आकर्षक है। जो आपका मन मोह लेने के लिए पर्याप्त है।


    हरिद्वार घूमने का सही समय - Best time to visit Haridwar in hindi 

    अगर आप हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय ढूंढ रहे है, तो मैं आपको बता दू की हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का समय होता है। जो अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है। यह समय हरिद्वार घूमने के लिए अनुकूल समय है। 


    हरिद्वार का प्रसिद्ध खान-पान - Famous food of Haridwar in hindi 

    हरिद्वार में आलू पूरी सबसे अधिक खाए जाने वाली और हरिद्वार की लगभग सबसे प्रसिद्ध डिश है। जिसे पूरे भारत में खाया जाता है। इसके अलावा हरिद्वार में कचौरी, फ्रूट चाट, मलाई के लड्डू, समोसा और लस्सी भी काफी ज्यादा मात्रा में खाए जाते है। 


    हरिद्वार में कहा ठहरे - where to stay in haridwar in hindi 

    हरिद्वार में रुकने के लिए सारी जगह है। जहा पर आप ठहर सकते है। अगर आप हरिद्वार में बिना पैसा खर्च किए रुकना चाहते है तो आप शांतिकुंज आश्रम में रुक सकते है। जहा पर आपको सुबह शाम दोनो खाना और रुकने की व्यवस्था है, जिसके लिए कोई भी पैसा नही लिया जाता है। 


    हरिद्वार घूमने का खर्चा - Haridwar ghumne ka kharcha 

    हरिद्वार शहर एक पवित्र स्थान है। जहा पर अगर आप एक धार्मिक या फिर घूमने की लालचा से का रहे है, तो आपको बता दे की हरिद्वार की यात्रा के लिए आप 6 हजार रुपए का एक बजट तैयार कर लीजिए। 


    6 हजार रुपए से आप हरिद्वार की 2 से 3 दिनो की यात्रा कर सकते है। हरिद्वार में कई सारे धर्मशालाएं भी मौजूद है, जहा पर आप बिलकुल निशुल्क या फिर मात्र कुछ पैसे में रुक सकते है। और भोजन कर सकते है। 

    यदि आप इस करते है, तो आपका हरिद्वार का बजट और भी कम हो जायेगा। 


    हरिद्वार कैसे जाए - how to reach haridwar in hindi 


    रेल से - 

    हरिद्वार शहर में रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो काफी बड़े बड़े जंक्शनों से जुड़ा है। जिसमे दिल्ली, काशी, जोधपुर, जयपुर , देहरादून, भोपाल आदि अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है। तो आप इन जंक्शनों से ट्रेन पकड़ कर हरिद्वार जा सकते है। 


    बस से - 

    हरिद्वार शहर में बहुत बड़ा बस स्टैंड है मौजूद है। यह इतना बड़ा और बीसी है की उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का बस स्टैंड भी इसके सामने छोटा नजर आता है। आप कई सारी जगह से बस की सहायता से हरिद्वार जा सकते है। 


    हवाई जहाज से - 

    हरिद्वार शहर में कोई भी हवाई अड्डा मौजूद नहीं है। इसी वजह से आप फ्लाइट की मदद से डायरेक्ट हरिद्वार नही आ सकते है। इसके लिए आपको उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आना होगा जो हरिद्वार से मात्र 38 से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 


    हरिद्वार मैप - Haridwar map 



    हरिद्वार फोटो गैलरी - Haridwar photo gallery 



    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    हरिद्वार मे घूमने की जगह

    हरिद्वार मे घूमने की जगह




    QNA 


    Q हरिद्वार में कितने घाट है ? 

    इस शहर में करीब 7 प्रमुख और सारे कई छोटे छोटे घाट है। 


    Q हरिद्वार में कौनसी नदी बहती है ? 

    हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी बहती है। 


    Q हरिद्वार का दूसरा नाम है ? 

    गंगाद्वार, मायापुरी। 


    Q हरिद्वार में सबसे अच्छा घाट कौनसा है ? 

    वैसे तो हरिद्वार में कई सारे घाट है लेकिन विष्णु घाट को हरिद्वार में सबसे अच्छा घाट माना जाता है। 


    आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हरिद्वार मे घूमने की जगह और हरिद्वार के बारे कुछ जानकारी जो आपके यात्रा करते वक्त काम आ सकती है। 

    आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।


    More post

    ओंकारेश्वर में घूमने की जगह - जाने का खर्चा -घूमने की जानकारी

    Post a Comment

    Previous Post Next Post