Top 11 Udaipur me ghumne ki jagah - हिंदी में

झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर शहर पर्यटकों के लिए एक शानदार जगह है। जिसे प्रकृति की सुंदरता मानो विरासत में मिली हो। उदयपुर शहर जाना जाता है, अपनी खूब सारी झीलों, प्राकृतिक सौंदर्य और अपने गौरवान्वित इतिहास के लिए। दोस्तो उदयपुर में घूमने की जगहों की भरमार है। आइए एक एक कर जानते है। 

अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ उदयपुर शहर राजस्थान में घूमने के नजरिए से सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। इसके अलावा आपको बताते चले की उदयपुर अपने प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस लिए भी पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।
 उदयपुर में घूमने की जगह






    उदयपुर में घूमने की जगह - Udaipur me ghumne ki Jagah in Hindi



    1 सिटी प्लेस उदयपुर -  City place In hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    यह शाही परिसर राजस्थान के सबसे मुख्य और बड़े परिसरों में से एक है। जिसका निर्माण कार्य राणा उदय सिंह में करवाया था। 

    इस महल में कई प्रकार के कमरे, पुराने समय की मुद्राएं, राणा महाराणा के हथियार और उनके कपड़े आदि जैसी वस्तुएं रखी गई है। जिन्हे आप भी देखने जा सकते है

    इसके अलावा बात करे इस महल की खूबसूरती तो इसकी वास्तुकला बेहद आकर्षक और ममोहक है। इसके लगभग सभी कमरों में कई सारी चित्रकारी भी की गई है। यहां पर लोग घूमने बहुत ज्यादा पसंद करते है। 


    2  पिछोला झील - Pichola jhil in hindi 
    उदयपुर में घूमने की जगह

    पिछोला झील उदयपुर शहर की सबसे लोकप्रिय झील है। जहा का नजारा बहुत ही सुंदर और सुगम है। पिछोला झील के बारे में कहा जाता है की इस झील का निर्माण पिच्छू नामक बंजारा ने करवाया था। और उसके बाद उसी के नाम पर यह झील पिछोला के नाम से विख्यात हुई।

    पिछोला झील अपने बोटिंग के लिए भी बहुत मशहूर है। लोग इस झील में बोटिंग करने के लिए दूर दूर से आते है। वही आप इस झील से सूर्यास्त का भी एक सुंदर दृश्य को देख सकते है।
     

    3 उदयपुर की लोकप्रिय जगह मोती मगरी -  Moti Magari in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    मोटी मगरी फतेह सागर झील के आस पास घूमने और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बारे में जानने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। 

    आपको बता दे की मोती मगरी पर मेवाड़ के महान शासक महाराणा प्रताप और उनके प्रिय घोड़े चेतक की प्रतिमा बनी हुई है। 

    इसके अलावा मोटी मगरी आस पास का प्राकृतिक वातावरण भी बहुत ही रमणीय और खूबसूरत है। तो अगर आप उदयपुर घूमने जा रहे है तो एक बार इस जगह पर जरूर जाए।


    4 फतेह सागर झील -  Fateh sagar jhil in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    फतेह सागर झील शहर की सबसे लोकप्रिय झील है। जो शहर के उत्तर पश्चिम की दिशा में स्थित है। यह झील पिछोला झील के बाद उदयपुर की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। 

    आपको बता दे की इस झील पर बेहद आकर्षक तीन द्वीप भी मौजूद है। इन तीन द्वीपों में से 2 द्विपो पर आप पिकनिक और अन्य पर्यटक गतिवधि को आजमा सकते है। 

    वही फतेह सागर झील में बोटिंग भी की जाती है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की उदयपुर में सर्वाधिक बोटिंग भी इसी झील पर होती है।


    5 सहेलियों की बाड़ी -  Saheliyo ki badi in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    सहेलियों की बाड़ी भी उदयपुर शहर में घूमने के लिए एक आदर्श जगह है। जिसके निर्माण के बारे में बात करे तो कहा जाता है की इसका निर्माण राणा सांगा ने अपनी रानी और उनकी साथ आई उनकी सखियों के लिए किया था। 

    आज के समय में यह बड़ी घूमने के लिए एक अच्छी जगह है। जहा पर कई सारे पेड़ और पौधे लगे हुए है। वही इसका वातावरण भी बहुत सुखद है।


    6 लेक पैलेस -  Lake place in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    पिछोला झील के किनारे पर बसा हुआ लेक पैलेस उदयपुर शहर में पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। जिसका निर्माण 1716 के करीब कराया गया यह। बाद में इस पैलेस तो को एक लग्जरी होटल्स में बदल दिया गया। 

    आपको बता दे की आज के समय बॉलीवुड के लोगो के लिए एक अद्भुत जगह है। यही कारण है की यहां पर कई सारे नायक और अभिनेताओं ने इस पैलेस में कई फंक्शन और विवाह आदि कार्यत्म बन



    7  सज्जनगढ़ का पैलेस -  Sajjangadh palace in hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    मानसून पैलेस के नाम से जाने जाने वाला यह पैलेस उदयपुर में उन खास और बेहतरीन पर्यटक स्थल में स्थान रखता है। जो उदयपुर में घूमने के लिए सबसे पहले आते है। 

    आपको बता दे की अरावली की पहाड़ियों में निर्मित इस पैलेस के आस पास के नज़ारे बहुत आकर्षक और लुभवाने है। तो अगर आप उदयपुर शहर की यात्रा पर जा रहे है, हम तो आपसे यह ही कहेंगे की एक बार इस अद्भुत पैलेस का भ्रमण अवश्य करे।



    8 बागोर की हवेली  - Bagore ki haweli in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    बागोर की हवेली उदयपुर शहर का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जहा पर लोग दूर दूर से इसमें मौजूद पुराने वस्तुएं को देखें आते है।

    इन वस्तुएं में पुराने समय के कपड़े, हथियार और अन्य सामग्री राखी जी है।
    वही यहां होने वाला राजस्थानी नित्य भी बेहद आकर्षक और आनंदित करने वाला है
     


    9 एकलिंग जी का मंदिर - ekling ji ka mandir in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    दोस्तो, कहा जाता है की मेवाड़ के जितने भी राणा हुए वे सभी अपना राजा भगवान एकलिंग को मानते थे। उदयपुर में स्थित एकलिंगनाथ का मंदिर उदयपुर के सबसे खूबसूरत मंदिरों में सुमार है। 


    आपको बता दे की उदयपुर शहर से 22 किलोमीटर दूर यह मंदिर पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। इस मंदिर में भगवान शिव के नंदी की प्रतिमा को चांदी से बनाया गया है। वही इस मंदिर के अंदर दो प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है।



    10  शिल्पग्राम -Shilpgram in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    अगर आप राजस्थान की संस्कृति को करीब से जानना चाहते है, तो आपको एक बार उदयपुर के शिल्पग्राम में अवश्य जाना चाहिए।

    यह शिल्पग्राम राजस्थान की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने वाला एक कार्यक्रम है। जो अपने नियमित अंतराल में शिल्पग्राम में आयोजित होता है। 
    अगर आप उदयपुर में घूमने जा रहे है तो एक बार शिल्पग्राम घूमना तो बनता है।



    11  विंटेज कार म्यूजियम -Vintage car museum in Hindi
    उदयपुर में घूमने की जगह

    दोस्ती अगर आप एक कार प्रेमी। है तो आपको उदयपुर के विंटेज कार म्यूजियम जरूर जाना चाहिए है। इस म्यूजियम कई सारी पुरानी कारे इकट्ठा करके रखा गया है। जिसमे रॉयल्स रॉयस प्रमुख गाड़ी है।



    उदयपुर घूमने का सही समय - Udaipur ghumne ka sahi samay in Hindi

    दोस्तो, अगर आप उदयपुर शहर घूमने जा रहे है, तो हम आपको बता दे की इस शहर को भ्रमण करने का सबसे अच्छा समय सर्दियां का समय माना जाता है। यानी नवंबर से मार्च महीने तक। साथ ही आपको बता दे की यह मौसम साल भरके दूसरी से ज्यादा सुखद और शांत होता।



    उदयपुर में कहा रुके - where stay in Udaipur in hindi

    उदयपुर में रुकने के लिए कई सारी होटल्स और धर्मशालाएं है। जहा पर आप ठहर सकते है। आपको बता दे की अगर आप यात्रा लो बजट में कर रहे तो भी आप उदयपुर में 250 रुपए से लेकर 500 रुपय में बड़ी आसानी से धर्मशाला में या किसी होटल्स में ठहर सकते है।



    उदयपुर का प्रसिद्ध लोकल फूड - Udaipur local food in Hindi

    दोस्तो अगर आप राजस्थान के किसी भी शहर के भ्रमण पर जा रहे तो तो वहा के प्रसिद्ध व्यजनो का स्वाद लेना न भूलें। और बात करे उदयपुर शहर के प्रसिद्ध व्यंजनों की तो इसमें सबसे पहले नाम आता है। 

    दाल बाटी चूरमा का यह न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान का सबसे लोकप्रिय भोजन है। वही इसके अलावा उदयपुर में दाबेली, ब्रेड पकोड़ा, पाव भाजी, अड्डा भुर्जी और मिनी मिर्ची बड़ा भी ज्यादा खाए जाते है।



    उदयपुर घुमनें खर्चा - Udaipur ghumme ka kharcha in hindi 

    दोस्तो अगर आप उदयपुर की यात्रा में आने वाले खर्च के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले उदयपुर को घूमने के लिए आपको करीब 4 से 5 हजार रुपए देने पड़ सकते है। वही आप इस बजट में को कम या ज्यादा भी कर सकते है। वो आपके उपर निर्भर करता है।



    उदयपुर में क्या खरीदे - what to buy in udaipur in Hindi

    दोस्तो, हम जब किसी भी जगह की यात्रा करते है। तो वहा की यदि की ताजा बनाते रखने के लिए वहा से कुछ वस्तुएं खरीद कर अपने साथ लेकर आते है। 

     बात करे उदयपुर शहर में वस्तुए खरीदने की तो इसमें आप लकड़ी से बनी वस्तुएं, चित्र, कपड़े और आभूषण की खरीदारी आप उदयपुर में कर सकते है। 

    इसके अलावा आप मेवाड़ के महाराणा प्रताप की पेंटिंग भी अपने साथ लेकर आ सकते है।


    उदयपुर कैसे पहुचे - How to reach Udaipur in hindi 


    रेल से

    अगर आप कम बजट मे यात्रा कर रहे है तो आपके लिए रेल से उदयपुर पहुचना एक सस्ता और अच्छा रास्ता हो सकता है। शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन उदयपुर सिटी रेल्वे स्टेशन है। जहा से देश के मुख्य शहरों के लिए नियमित रूप से चलती है। उदयपुर से अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर जैसे शहरो के लिए घड़िया चलती है। 

    हवाई मार्ग से

    अगर आप हवाई मार्ग यानि फ्लाइट से उदयपुर आना चाहते है, तो आपको बता दे शहर मे महाराणा प्रताप नाम का हवाई अड्डा मौजूद है। जहा से दिल्ली और अन्य कुछ शहरों के लिए फ्लाइट उड़ान भरती है। अगर आपको आपके शहर से हवाई जहाज नहीं मिलती है, तो आप जयपुर या जोधपुर आ सकते है और आगे फ्लाइट, टैक्सी, ट्रेन की मदद से उदयपुर जा सकते है। 

    सड़क मार्ग

    वही आप अपने निजी वहाँ या बस की सहायता से उदयपुर आने की सोच रहे है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की उदयपुर रोड से पूरे राजस्थान के साथ साथ भारत के कई शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अगर आप बस से उदयपुर आना  चाहते है, तो भी आप राजस्थान रोडवेज की मदद से आ सकते है। 



    उदयपुर फोटो गैलरी - Udaipur Photo gallery 

    उदयपुर में घूमने की जगह

    उदयपुर में घूमने की जगह

    उदयपुर में घूमने की जगह

    उदयपुर में घूमने की जगह

    उदयपुर में घूमने की जगह


    उदयपुर मॅप - Udaipur Map 


    QNA


    Q उदयपुर की सबसे फेमस चीज क्या है ? 
    उदयपुर शहर को झीलों का नगर कहा जाता है। जिसकी झीले और शानदार वास्तुकला से निर्मित भवन और किले बहुत फेमस है। 

    Q उदयपुर का सबसे महंगा होटल कौनसा हा ? 
    लेक पैलेस् उदयपुर शहर का सबसे महंगा होटल है। 

    Q उदयपुर या जयपुर दोनों मे से सबसे अच्छा कौनसा है ? 
    अगर आप शानदार प्रकर्तिक नज़ारे को देखना चाहते हो तो आपको उदयपुर जाना  चाहिय और अगर आपको बेहतरीन वास्तुकला के मंदिर और किले देखने जा रहे तो आपकों जयपुर को चुने। 


    निष्कर्ष 

    तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया उदयपुर मे घूमने की जगह, उदयपुर घूमने का खर्चा, उदयपुर कब जाए और उदयपुर से कुछ खरीदने लायक वस्तुओ के बारे मे । 

    आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post