Top 12 Lonavala me ghumne ki jagah - aur ghumne ka kharcha

लोनावाला महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत आने वाला एक हिल स्टेशन है। जो प्राकृतिक प्रेमी, एडवेंचर प्रेमी और घूमने के शौकीन पर्यटकों को लिए बहुत ही खास जगह मानी जाती है। जहा मन को मोह लेने वाले पर्यटक स्थल मौजूद है।  महाराष्ट्र के इस खूबसूरत हिल स्टेशन लोनावाला में घूमने के लिए खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है। जिसने बारे में हम आपको बताएंगे इस लेख में।

लोनावाला में घूमने की जगह


लोनावाला  में घूमने की जगह - Place to visit to Lonavala in Hindi

  • 1 कार्ला गुफा - Carla Cave
  • 2 स्थल नागफनी ( ड्यूक्स नोक) - Deux tip
  • 3 राजमाची का किला - Rajmachi Fort
  • 4 टाइगर प्वाइंट - Tiger point
  • 5 जेनिथ जलप्रपात - Jenith waterfall
  • 6 भीमाशंकर ट्रेल - Bhimashankar Trel
  • 7 नारायणी धाम मंदिर - Narayani dham
  • 8 कतलधार झरना - Kataldhar Waterfall
  • 9 पावन झील - Pavan Lale
  • 10 विसपुर का किला - Vispur Fort
  • 11 भूसी बांध - Bhushi dam
  • 12 आयुदोली - Ayodoli

1  कार्ला  गुफा - Carla Cave in Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

दोस्तो, अगर आप थोड़े इतिहास के प्रेमी है, तो फिर तो आपको लोनावाला की कार्ला गुफा का भ्रमण करने अवश्य जाना चाहिए। आपको बता दे की कार्ला गुफा एक पहाड़ों के अंदर उन्हें काट कर बनाई गई गुफा है। 

यहां पर आपको भगवान बुद्ध की एक मूर्ति भी देखने को मिल जायेगी। साथ ही यहां पर आपको कई सदियों पुरानी और भी कई सारी वस्तुए देखने को मिल जायेगी। जो वाकई एक इतिहास प्रेमी के लिए बहुत महत्व रखती है।


2 स्थल नागफनी ( ड्यूक्स नोक) - Deux tip In Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

ड्यॉक्स नोक जिसका अर्थ नाग का फन होता है, जो लोनावाला आने वाले पर्यटकों के लिए एक उपहार से कम नहीं है। जो ट्रेकिंग प्रेमी पर्यटकों को भी खासा उत्साह करता है। 

साथ ही आपको बता दे की इस ड्योक्स नोक की छोटी पर भगवान शिव का मंदिर भी बना हुआ है। जहा पर लगभग हर पर्यटक दर्शन करने जाते है। कुलमिलाकर यह जगह लोनावाला में घूमने की एक बेहतरीन जगह है।


3 राजमाची का किला - Rajmachi Fort In Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

यह किला इतिहास के कई सारे राजाओं के शासन का गवाह रहा है। जिसमे छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल सम्राट औरंगजेब प्रमुख है। किला अपने आस के खूबसूरत दृश्यों तथा ट्रेकिंग के लिए खासा प्रसिद्ध है।

आपको बता दे की इस किले में कई मंदिर भी बने हुए है। जो इस किले को और भी ज्यादा खास बनाते है। किला अपनी आस पास के प्राकृतिक वातावरण और खूबसूरत वादियों के लिए पर्यटक के बीच में हमेशा चर्चा का केंद्र बना रहता है।


4 टाइगर प्वाइंट - Tiger point In Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

लोनावाला में स्थित टाइगर प्वाइंट या टाइगर लीप निसंदेह लोनवाला के कुछ सबसे चुनिंदा स्थान में से एक है। यह एक पहाड़ी है, जो लोनेवाला की सबसे ऊंची पहाड़ियों में से एक है। जहा से आप पूरे लेनेवाला का शानदार दृश्य देख सकते है। 

टाइगर लीप बहुत ही शांत जगह है। जहा से लोग अक्सर सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा देखने आते है। बता दे की आप इस जगह पर यह महसूस करेंगे जैसे आप बदलो में आ गए है। टाइगर लीप लोनावाला में घूमने का एक बेहतरीन विकल्प है।


5 जेनिथ जलप्रपात - Jenith waterfall in Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

जेनिथ जलप्रपात(वाटर फॉल ) जो की लोनावाला में स्थित एक शानदार प्राकृतिक जगह है। जो पर्यटकों को अपनी मनमोहक और अद्भुत वातावरण से मंत्रमुक्त कर देता है। बता दे की वाटर फॉल बहुत ही आर्दश जगह है।


6 भीमाशंकर ट्रेल - Bhimashankar Trel in Hindi 

भीमाशंकर ट्रेल प्राकृतिक लोगो के लिए बहुत ही खास है। जिसकी वजह है, यहां के आस पास का वातावरण और मंदिरों का होना। जी हा ! दोस्तो अगर इस जगह को हम प्राकृतिक और भक्ति का मिश्रण कहे तो भी कुछ गलत नही होगा। आप यहां की प्राकृतिक वातावरण को निहारने के बाद मंदिर में दर्शन करने भी का सकते है।


7 नारायणी धाम मंदिर - Narayani dham Temple in Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

करीब चाढ़े चार (4.5) एकड़ के क्षेत्र में बना हुआ यह मंदिर एक हिंदू मंदिर है। जो मां नारायणी देवी को समर्पित है। बात करें इस मंदिर की वास्तुकला की तो इसका निर्माण सफेद संगमरमर के पत्थरों को तराश कर किया गया।

जो लोननावाला में घूमने की जगह में यह मंदिर अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों को हमेशा हैरान करता है।


8   कतलधार झरना - Kataldhar Waterfall in Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

दोस्तो, कतलधर झरना लोनावाला में स्थित एक खूबसूरत झरना है। आपको बता दे की अगर आप लोनावाला में कुछ एडवेंचर करने के बारे में सोच रहे तो आप कतालधार झरने का भ्रमण करने जा सकते है। 

यह जगह लोनावाल की सबसे सुखद और सबसे हरियाली वाली जगहों में से। है।


9  पावन झील - Pavan Lale in Hindi 

पावन झील एक खूबसूरत झील है। जहा के आकर्षित और मनमोहक दृश्य लगभग सभी पर्यटकों लुभाने में सफल होते है। आपको बता दे की आप यहां पर इस झील में बोटिंग भी कर सकते है।

पावन लेक के आस पास आप कैंपिंग भी कर सकते है। जो की कैंपिंग प्रेमी पर्यटक के लिए है। आप यहां पर अपना खुद का कैंप या फिर कैंपिंग कंपनियों द्वारा लगाए गए कैंप भी ठहर सकते है।


10 विसपुर का किला - Vispur Fort In Hindi 

लोनावाला में प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ कई ऐतिहासिक जगहें भी मौजूद है। जिनमे में से एक है, विसापुर किला। किला अपनी ऐतिहासिक संरचना से पर्यटकों को खासा प्रभावित करता है। साथ ही नदी के किनारे पर स्थित यह जगह बेहद शांत और सुगम है।


11 भूसी बांध - Bhushi dam In Hindi 

लोनावाला में घूमने की जगह

इंद्रायणी नदी पर बना हुआ यह बांध पर्यटक को अपनी शांतिमय वातावरण , अपने मनमोहक झांकियां से अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता हासिल करता है। 

बांध चारो तरफ से पहाड़ियों से गिरा हुआ। साथ ही यहां पर आप पक्षियों की मनमोहक आवाजे भी पर्यटक को अंदर तक शांत करती है।


12 आयुदोली - Ayodoli in Hindi 

दोस्तो अगर आप लोनावाला में घोड़े और ट्रेकिंग का मिश्रण देखना चाहते है, तो हम आपसे यही कहेंगे की आप एक बार आयोदोली जरूर घूमने जाए क्योंकि आयुडोली में आपको घोड़ सवारी तथा ट्रेकिंग के लिए अनुकूल वातावरण मिल जायेगा।



लोनावाला जाने का सबसे अच्छा समय - Best time to visit Lonavala in Hindi 

लोनावाला जाने के लिए आप सितंबर के अंत से मार्च तक के महीने चयन कर सकते है। इस समय लोनावाला का मौसम बाकी समय की तुलना में अधिक सुहावना और सुखद होता है। तो निसंदेह आप इस समय का चयन लोनावाला घूमने जाने के लिए कर सकते है।


लोनावाला में कहा रुके - Where to stay in Lonavala in Hindi 
लोनावाला में घूमने की जगह

लोनावाला सह्याद्रि की रेंज में बसा हुआ बेहद मनमोहक हिल स्टेशन है, जहा ठहरने के लिए कई सारे होटल्स, गेस्ट हाउस और रिजार्ट मौजूद है। आप यहां पर अपने बजट के हिसाब से किसी भी होटल्स अथवा रिजोर्ट में ठहर सकते है।

आपको बता दे की लोनावाला में रुकने के लिए होटल्स प्राइज रेंज 1500 रुपए से लेकर शुरू होती है। 


लोनावाला का प्रसिद्ध खान पान - Famous food of Lonavala In Hindi 
लोनावाला में घूमने की जगह

लोनावाला में खाने के लिए आपको बड़ा पाव, कार्न, पिज्जा, बॉम्बे भेल और लोनावाला का प्रसिद्ध जायकदार चक्की भी देखने के लिए मिल जायेगे। जिनका स्वाद वाकई आप आने वाले कई सालो तक नही भूलने वाले है।


लोनावाला के लिए एक दिन काफी है - One day is enough for Lonavala in Hindi 

लोनावाला घूमने जा रहे हमारे पाठक और पर्यटकों को हम बता दे की आप एक दिन में भी लोनावाला के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकते है। 

आप 1 दिन में ही लोनावाला की बेहतरीन जगहों को देख सकते है।


लोनावाला में क्या अनोखा है - What is unique about Lonavala in Hindi 

लोनावाला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल यहां की सबसे अनोखी चीजे है। जिन्हे आपको एक बार तो एक्सप्लोर करना ही चाहिए। इनमे राजमाची किला, पावन झील, ड्यूक्स नोक और टाइगर प्वाइंट आदि शामिल है।



लोनावाला कैसे पहुंचे - How to reach Lonavala in Hindi 
लोनावाला में घूमने की जगह


रेल से - रेल से लोनावाला जाने के लिए आप अपने शहर से ही लोनावाला के लिए ट्रेन पकड़ सकते है। क्योंकि लोनावाला में रेलवे स्टेशन उपलब्ध है। वही अगर आप लोनावाला से कोई भी ट्रेन नही मिलती है, तो ऐसी स्थिति में आप पहले मुंबई के लिए रेल पकड़ कर आगे का सफर तय कर सकते है। 


फ्लाइट से - हवाई जहाज से लोनावाला जाने के लिए आपको पुणे या फिर मुंबई के एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने होगी। आगे आप टैक्सी या बस से लोनावाला जा सकते है। 


बस से - वही अगर आप बस से लोनावाला जाने का चयन करते है, तो आपकी सुविधा के लिए बता दे की आप महाराष्ट्र राज्य परिवहन की मदद से या फिर निजी बस से लोनावाला जा सकते है।


लोनावाला फोटो गैलरी - Lonavala Photo gallery

लोनावाला में घूमने की जगह

लोनावाला में घूमने की जगह

लोनावाला में घूमने की जगह

लोनावाला में घूमने की जगह


QNA 


Q लोनावाला का दूसरा नाम क्या है ? 
लोनावाला को City of caves के नाम से भी जाना जाता है। 


Q लोनावाला के लिए 2 दिन काफी है ? 

हमारे अनुभव से आपको बता दें कि लोनावाला घूमने के लिए 2 दिन पर्याप्त है। आप दो दिनों में लोनावाला बड़ी आसानी के साथ घूम सकते हैं।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको बताया लोनावाला में घूमने की जगह, लोनावाला में घूमने का खर्चा, लोनावाला घूमने का सही समय और लोनावाला जाने और घूमने की पूरी जानकारी।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसे लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं और हमारे इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। 

और पढ़े 

Post a Comment

Previous Post Next Post